Cricket Interesting Facts: क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में यूं तो एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब किस्से देखने और सुनने को मिलते हैं. आपने एक गेंद में 6 रन बनते तो बहुत बार देखें होंगे. 7 रन बनते भी देखे होंगे अगर गेंद नो बॉल रही हो तो, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि 1 गेंद में 286 रन बन गए हों? हैरान हो गए न आप, लेकिन ये कोई मनगढ़ंत कहानी नहीं है. ऐसा हुआ है, चलिए आपको इसके पीछे की पूरी कहानी बताते हैं.
#CricketFacts #CricketRecords #CricketUpdates